Published By:धर्म पुराण डेस्क

700 साल बाद रामनवमी पर बन रहा है त्रेतायुग जैसा शुभ संयोग..! जानिए पूजा करने का सबसे शुभ मुहूर्त

Ram Navami 2023: देशभर में आज धूमधाम से रामनवमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस साल रामनवमी पर त्रेता युग जैसे शुभ संयोग और नक्षत्र बन रहे हैं. 

यानी रामनवमी पर पूजा के गुरु पुष्य योग सहित नौ श्रेष्ठ योग बन रहे हैं. बता दें कि ये योग शुभ कार्यों, पूजा और खरीदारी के लिए भी शुभ माने जाते हैं और ज्योतिषियों के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था. तो ऐसा ही संयोग इस साल 2023 में भी बना है.

ज्योतिषियों के अनुसार, करीब 700 साल बाद रामनवमी पर सर्वार्थ सिद्धि, बुधादित्य, महालक्ष्मी, सिद्धि, केदार, गजकेसरी, रवि-योग, सत्कीर्ति और हंस नामक राजयोग बन रहे हैं.

रामनवमी पर बन रहे हैं ये नौ शुभ योग-

ब्रह्म मुहूर्त- 04 बजकर 41 मिनट से 05 बजकर 28 मिनट तक|

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक|

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक|

गोधूलि मुहूर्त- शाम 06:36 से 07:00 बजे तक|

अमृत ​​काल- 08:18 से 10:06 PM|

निशिता मुहूर्त- आज रात 12:02 से 12:48 तक|

गुरु पुष्य योग- रात 10 बजकर 59 मिनट से कल सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक|

सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन-

अमृत ​​सिद्धि योग- रात 10 बजकर 59 मिनट से कल सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक|

रवि-योग- पूरे दिन-

रामनवमी-2023 में पूजा का समय-

ज्ञात हो कि रामनवमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11.35 बजे से शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजे तक रहेगा. इसके बाद पूजा का दूसरा मुहूर्त दोपहर 01:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा.


 

धर्म जगत

SEE MORE...........