Published By:धर्म पुराण डेस्क

एक्जिमा का आयुर्वेदिक उपचार घर बैठे एक्जिमा को ठीक करें

आज हम आपको एक्जिमा को लेकर आयुर्वेद में उपलब्ध उपचारों को बता रहे हैं इन उपचारों से आपको निश्चित ही लाभ हो सकता है यह प्रयोग आप किसी चिकित्सक की देखरेख में करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

उकवत (एक्जिमा)-

वेद कमल नयन शर्मा के अनुसार ..

एक्जिमा एक कष्ट साध्य रोग है, सही निदान व चिकित्सा से इस पर काबू पाया जा सकता है यहां मैं इसकी एक सस्ती चिकित्सा दे रहा हूं। धैर्य पूर्वक इसे आजमाया जाए तो निश्चित इस व्याधि पर काबू पाया जा सकता है। इससे नं. 1 दवा खाने के लिए व नं. 2 दवा लगाने के लिये हैं-

चिकित्सा व्यवस्था-

1. गंधक रसायन 2 से 4 रत्ती, आरोग्यवर्धिनी वटी 1-1 गोली दोनों दवा सुबह व शाम दूध के साथ सेवन करें।

हरिद्राखण्ड 1-1 चम्मच ऊपर वाली दवा से 1 घंटे बाद दोनों समय प्रयोग करें।

2. गेहूं साफ व अच्छे लेकर गर्म कड़ाही या तवे पर डालकर अच्छी तरह भून लें, बिल्कुल जल जायें तब तक भूनें, फिर खरल में डालकर खूब अच्छी तरह पीस लें, व इस पाउडर में सरसों का तेल मिलाकर किसी भी तरह का चर्म रोग हो लगायें, मुझे यह योग किसी पत्रिका में मिला था प्रयोग करवाया, काफी लाभप्रद रहा, प्रयोग तो कुछ लम्बे समय करना पड़ेगा, लेकिन निराशा नहीं होगी।
 

धर्म जगत

SEE MORE...........