Published By:धर्म पुराण डेस्क

AC में ब्लास्ट से हो सकता है बड़ा नुकसान! गर्मियों में ये 3 गलतियां कभी न करें

भीषण गर्मी की शुरुआत होते ही AC, पंखा, कूलर जैसी चीजों का इस्तेमाल बढ़ जाता है. ऐसे में अगर कुछ सामान्य बातों का ध्यान न रखा जाए तो AC का पंखा भी खराब हो जाता है. 

गर्मी का मौसम शुरू होते ही AC चलाने से पहले उसकी पूरी जांच करना जरूरी हो जाता है. खासतौर पर गैस की जांच करनी चाहिए क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि AC बिना गैस के इस्तेमाल किया जाता है. 

नतीजतन AC को शुरू में ज्यादा नुकसान नहीं होता है लेकिन ऐसी संभावना है कि लंबे समय तक बिना गैस के इस्तेमाल के कारण AC स्थायी रूप से बंद हो सकता है. यदि समय-समय पर सर्विसिंग नहीं की जाती है, तो एकिमा विस्फोट से भी भारी नुकसान हो सकता है.

कूलिंग कॉइल को पूरी तरह से साफ रखें-

शुरुआती अवधि के दौरान AC को पूरी तरह से सर्विस करवाना अनिवार्य है क्योंकि अगर बिना सर्विसिंग के AC का इस्तेमाल किया जाए तो उसके खराब होने की संभावना बढ़ सकती है. 

साथ ही AC का कूलिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जिसके बाद सर्विस के साथ AC कंप्रेसर की भी जांच की जानी चाहिए. सर्विसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कूलिंग कॉइल को पूरी तरह से साफ रखता है जिससे कूलिंग बढ़ती है.

AC के फिल्टर को समय-समय पर करें साफ- 

Acima कूलिंग कॉइल के सामने एक एयर फिल्टर लगाया गया है. ऐसे में एयर फिल्टर को साफ रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी जिम्मेदारी अहम है. फिल्टर साफ रखने से न सिर्फ AC की कूलिंग बढ़ती है बल्कि समय-समय पर AC पर खर्च करने की जरूरत भी खत्म हो जाती है.

अगर AC फिल्टर की सफाई नहीं होगी तो AC की अधिकतर खराब होगी इसलिए AC फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.


 

धर्म जगत

SEE MORE...........