Published By:धर्म पुराण डेस्क

महाकाल मंदिर में 3 से 10 अप्रैल बदली रहेगी दर्शन व्यवस्था, जाने से पहले जानिए अपडेट 

महाकालेश्वर मंदिर का गर्भगृह 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 8 दिनों के लिए बंद रहेगा। उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा के आयोजन को देखते हुए महाकाल मंदिर के गर्भगृह को बंद रखा जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों के साथ बैठक में लिया।

कलेक्टर ने कहा कि कथा आयोजन को देखते हुए महाशिवरात्रि के दौरान की गई व्यवस्था के अनुरूप ही महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की जाए। पहले की तरह पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जूता-चप्पल स्टैंड, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पीने के पानी की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह की जाए। 

कलेक्टर के निर्देश- 

- नरसिंह घाट पर CCTV कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाए।

- कंट्रोल रूम से CCTV कैमरे से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी।

- श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ ही शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार किए जाएं।

- महाकाल लोक, महाकाल मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें तैनात रहेंगी।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........