Published By:धर्म पुराण डेस्क

श्रावण मास में गलती से भी न करें ये गलतियां, नहीं तो नहीं मिलेगा व्रत का फल

श्रावण में शिव भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत करते हैं।

इसके साथ ही भोलेनाथ को पसंदीदा चीजें जैसे बिल का पत्ता, भांग, गंगाजल, दूध, चंदन, राख आदि का भोग लगाया जाता है। हालांकि श्रावण मास में शिव की पूजा के दौरान महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए।

हल्दी न लगाएं:

शिवलिंग पुरुष तत्व से जुड़ा है इसलिए कभी भी शिव या शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए। आप श्रावण में शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, गंगा जल, दूध, चंदन, राख आदि चढ़ा सकते हैं।

शिवलिंग न छुए: 

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजा करते समय महिलाओं को कभी भी शिवलिंग को नहीं छूना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग को छूने वाली महिलाएं माता पार्वती को नाराज करती हैं।

काले कपड़े न पहनें:

श्रावण मास में यदि आप सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो गलती से भी काले कपड़े न पहनें। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है। भोलेनाथ की पूजा करते समय लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है। श्रावण मास में हरे रंग के वस्त्र धारण करना भी उत्तम रहेगा।

ये चीजें न खाएं:

श्रावण मास में महिलाओं को गलती से भी बैगन, पत्तेदार सब्जियां, लहसुन, प्याज, मांस या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। तामसिक भोजन के स्थान पर सात्विक भोजन करें।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........