समरसता टिफिन पार्टी में 235 समाजों के 10 हजार समाजजनों ने किया एक-साथ भोज
मध्यप्रदेश के इंदौर में संस्था सृजन द्वारा रविवार को पितृ पर्वत पर रामोत्सव मनाया गया, इस दौरान 11 हजार दीपों से महाआरती की गई, हजारों भक्तों ने 11 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, इस दौरान देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी आयोजित की गई, जिसमें 235 समाजों के 10 हजार समाजजनों ने सम्मिलित होकर टिफिन पार्टी का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान रात में दीपों से पितृरेश्वर हनुमान जी का लेजर शो भी किया गया। संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविन्द गोयल, महेश दलोद्रा और महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि समाज को एक साथ करने के लिए पुरानी परंपरा से नई पीढ़ी को जोड़ने के अभिनव प्रयासो के तहत संस्था सृजन द्वारा रविवार को 1 दिवसीय पितृ पर्वत तीर्थयात्रा हुई। जिसमे देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी की गई, यह आयोजन का 15वां वर्ष है। संपूर्ण आयोजन महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी के परम सानिध्य में हुआ।
इस मौके पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज के समाज में जब बच्चे मोबाइल के चक्कर में अपनी पुरानी संस्कृति को भूल चुके इस तरह के आयोजन से नई चेतना का संचार होगा। विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हमारी कई पीढ़ी का संघर्ष के बाद आज यह दिन आ रहा सभी परिवार अपने घर पर 11 दीपक अवश्य लगाए।
इस मौके पर आयोजित चेयर रेस, नींबू रेस, लंगड़ी, सितोलिया, गुल्ली-डंडा और बहुत सी प्रतियोगिताओं में बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक की बुजुर्ग मातृशक्ति ने भाग लेकर करीब 1 लाख रुपए के इनाम जीते। योग संघ के वीरसिंह यादव की टीम ने लोगों को योग सिखाया और वहीं रामजी के भजन पर आयोजन में आए लोग जमकर झूम उठे।
आयोजन में सर्वसमाज की ओर से पितरेश्वर तीर्थ की स्थापना के लिए कैलाश विजयवर्गीय का सम्मान किया गया। शाम 7 बजे राम भक्त पितरेश्वर हनुमानजी की 11000 दीपों से महाआरती की गई 11000 हनुमान चालीसा का पाठ हुआ इसके पश्चात 7.30 लेजर शो आयोजन के बाद पुनः बसों द्वारा सभी को अपने अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया हुए। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024