Published By:धर्म पुराण डेस्क

Raksha Bandhan 2023: राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग और फिर देखें कैसे बनता है भैया धनवान 

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन है और सभी बहनें राखी की शॉपिंग करने में जुट चुकी है ऐसे में आपके भैया के लिए किस रंग की राखी शुभ है ये अगर हम आपको बता दें तो आपके लिए ये शॉपिंग काफी सरल हो जाएगी और भाई के लिए वो राखी शुभ भी साबित होगी।

रक्षा बंधन एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है जिसे भारत में बहन और भाई के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। राखी के रंग का चयन आपके भाई की राशि के अनुसार किया जा सकता है। राशि के अनुसार राखी का रंग चुनने से आपके भाई को शुभ फल मिल सकता है।

नीचे दिए गए राशि के अनुसार राखी के रंग के विचारों को देखें:

मेष राशि (Aries): लाल रंग की राखी।

वृषभ राशि (Taurus): गुलाबी या सफेद रंग की राखी।

मिथुन राशि (Gemini): हरा या पीला रंग की राखी।

कर्क राशि (Cancer): सफेद या चांदी की राखी।

सिंह राशि (Leo): नारंगी या पीला रंग की राखी।

कन्या राशि (Virgo): हरा या सफेद रंग की राखी।

तुला राशि (Libra): नीला या गुलाबी रंग की राखी।

वृश्चिक राशि (Scorpio): लाल या भूरे रंग की राखी।

धनु राशि (Sagittarius): पीला या भूरे रंग की राखी।

मकर राशि (Capricorn): काला या भूरे रंग की राखी।

कुंभ राशि (Aquarius): गुलाबी या भूरे रंग की राखी।

मीन राशि (Pisces): नीला या भूरे रंग की राखी।

आपके प्रियजन की व्यक्तिगत पसंद के अनुसार भी राखी का रंग चुना जा सकता है। रक्षा बंधन के इस प्यारी अवसर पर आपके भाई को शुभकामनाएं और आपके परिवार को खुशियाँ मिलें!

धर्म जगत

SEE MORE...........