Published By:धर्म पुराण डेस्क

विपरीत ग्रहों को प्रसन्न करने के लाल किताब के उपाय|

विपरीत ग्रहों को प्रसन्न करने के लाल किताब के उपाय|

सूर्य- विष्णु की उपासना करें अथवा हरिवंश पुराण का पाठ करें। तांबा और गेहूं का दान करें।

चन्द्र- 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र से शिवजी की उपासना करें। महामृत्युञ्जय का जप करें। चावल, दूध, चांदी दान में दें।

मंगल- गायत्री मन्त्र का पाठ करें अथवा हनुमान जी की उपासना करें। हनुमान चालीसा पढ़ें। हनुमान जी के मन्दिर में प्रसाद चढ़ायें और बांटें। मसूर व लाल मूंग की दाल का दान करें।

बुध- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। मां दुर्गा की उपासना करें। साबुत मूंग दान में दें।

गुरु- हरिवंश पुराण का पाठ करें अथवा ब्रह्मा जी की उपासना करें। चने की दाल या सोना दान करें।

शुक्र- लक्ष्मी की पूजा-उपासना करें। समाज के जरूरतमन्द लोगों का पालन करें। विधवाओं की मदद करें। घी, दही, कपूर मोती दान दें।

शनि- भैरव जी की पूजा-उपासना करें। अपने समय के शासक की कृपा प्राप्त करें। लोहा या काले उड़द का दान करें।

राहु- सरस्वती की पूजा उपासना करें। कन्या दान करें अथवा बेटी की शादी के लिए गरीब माता-पिता की मदद करें। सरसों अथवा नीलम दान दें।

केतु- गणेश जी की पूजा-उपासना करें। कपिला गाय का दान करें। तिल का दान करें।

धर्म जगत

SEE MORE...........