Published By:धर्म पुराण डेस्क

इन तिथियों में शुभ होती है खरीदारी

किसी विशेष दिन जिस दिन आप अहम रूप से खरीदारी के लिये जाते हैं। अगर उसी दिन अच्छा मुहूर्त न हो तो आपकी खरीदारी अच्छी नहीं होती है या फिजूल के खर्चे हो जाते हैं। अतः अगर आप किसी चीज को खरीदना चाहते हैं और आप उससे मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित नक्षत्रों में अपनी वस्तुओं को खरीद सकते हैं। 

अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुश्य, हस्त चित्रा, स्वाति, अनुराधा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा व रेवती। बुधवार को द्रव्य देना नहीं चाहिये तथा हस्त नक्षत्र में द्रव्य लेना नहीं चाहिये। इसके अलावा सत्तिथियां (1, 2, 3, 5, 7, 10, 11, 13, 15) व सोम, बुध, गुरु व शनिवार को हम किसी से खरीद सकते हैं।

ठीक उसी प्रकार अगर आप कोई चीज खरीद कर बेचना चाहते हैं। आपने किसी वस्तु को क्रय नक्षत्र में खरीद लिया है और विक्रय नक्षत्र में बेचना चाहते हैं तो आपको मुनाफा होगा। 

भरणी, कृतिका, रोहिणी, आर्द्रा, आश्लेषा, मघा, पूर्वा व उत्तराफाल्गुनी, पूर्वा व उत्तराषाढ़ा, पूर्वा या उत्तरा भाद्रपद आदि नक्षत्रों में आप किसी भी वस्तु को बेच सकते हैं। रिक्ता व अमावस्या तिथि एवं कुम्भ लग्न में किसी भी वस्तु को नहीं बेचना चाहिये। सभी सत्तिथियां (1, 2, 3, 5, 7, 10, 11, 13, 15) व सभी वार बेचने के लिए शुभ है।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........