Published By:धर्म पुराण डेस्क

द्वारका में एक साथ 37,000 महिलाओं ने किया महारास, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड 

कृष्ण की नगरी में दोहराया गया 5000 साल पुराना इतिहास 

कृष्ण नगरी द्वारका में करीब 37,000 महिलाओं ने एक साथ रास खेलकर और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस महारास का एक बेहद ही खूबसूरत सोशल मीडिया पर वायरल है। महिलाओं की इस मोहक प्रस्तुति को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बताया जा रहा है, कि इस कार्यक्रम में केवल गुजरात ही नहीं बल्कि दुबई, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों की अहीर समाज की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। कृष्ण की नगरी में 5000 साल पुराने इतिहास को एक बार फिर से दोहराया गया। रविवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ये महिलाएं महारास के इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए द्वारका में इकट्ठी हुई थी।

वीडियो को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है। इस महारास को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे। महारास कार्यक्रम की शुरुआत द्वारका स्थित मंदिर के प्रांगण से की गई। महारास से पहले ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई। महारास के साथ ही यहां पर हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसमें अहीर समाज की महिलाएं अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगी।

धर्म जगत

SEE MORE...........