Published By:धर्म पुराण डेस्क

अयोध्या में मंदिर का 70 फीसदी काम पूरा, जानिए कैसे होंगे रामलला के दर्शन?

अयोध्या में राममंदिर का निर्माण जोर शोर से चल रहा है। राममंदिर के भूतल का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है। मंदिर के करीब दो सौ बीम की नक्काशी का काम पूरा हो गया है। मंदिर के गर्भगृह में स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ मंदिर में भक्त 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इनमे से 24 सीढ़ियां भी बन चुकी हैं। शेष सीढ़ियों का काम भी  तेजी से चल रहा है। 

राममंदिर के गर्भगृह के तीन तरफ की दीवारें तैयार हो गई हैं। इन 20 फीट ऊंची दीवारों के लिए मकराना के सफेद संगमरमर के स्तंभ लगाए हैं। उम्मीद है कि जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में मंदिर का कार्य पूरा हो जाएगा।

कहा जा रहा है कि मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह दिसंबर 2023 में ही शुरू हो जाएगा और जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट और राज्य सरकार अयोध्या में भव्य रामनवमी समारोह की योजना भी बना रहे हैं।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........