Published By:धर्म पुराण डेस्क

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 8 दिन में 22 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन 

अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर में दर्शन करने के लिए देश और दुनिया भर से लाखों की संख्या श्रद्धालु लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। भोर से ही कड़ाके की ठंड में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लग रहे हैं। 

ट्रस्ट ने अयोध्या मे भारी संख्या में आ रहे राम भक्तों के लिए श्रीराम जन्मभूमि में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री रामलला का दरबार खुला रहेगा। राम भक्तों के उत्साह का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन (23 जनवरी) से लेकर 30 जनवरी केवल 8 दिनों के अंदर 22 लाख से अधिक राम भक्तों ने अपने आराध्य श्री रामलला के दर्शन कर लिए।

 23 जनवरी को सर्वाधिक 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। 24 जनवरी को 3.5 लाख, 25 जनवरी को 2.5 लाख, 26 जनवरी को 3.5 लाख, 27 जनवरी को 2.7 लाख, 28 जनवरी को 2 लाख, 29 जनवरी को 1.75 लाख और 30 जनवरी को 1.50 से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन किए। श्रद्धालुओं का अयोध्या आने का सिलसिला लगातार जारी है।

धर्म जगत

SEE MORE...........