"कोई कहे ए भरम की बाजी, ज्यों खेलत कबूतर ।
तो कबूतर जो खेल के, सो क्यों पावे बाजीगर ।। "
महामति प्राणनाथ जी कहते हैं कि यह संसार इंद्रजाल है । यह जादूगर के खेल की भांति कल्पना मात्र है । इस संसार की रचना करने वाला अक्षर पुरुष भी एक जादूगर है । वह अपनी नींद में इस स्वप्निक संसार को अपनी माया शक्ति के द्वारा बनाता है ।
इस संदर्भ में संत कहते हैं कि एक जादूगर दर्शकों को अपनी जादुई शक्ति का खेल दिखलाने के लिए स्टेज पर आता है । वह दर्शकों को दिखलाता है कि उसके हाथ में कुछ नहीं है , फिर वह अपने हाथ में एक थैला प्रकट कर देता है । उस थैले को भी उलट-पुलट कर दर्शकों को दिखलाता है कि उसमें कुछ नहीं है ।
फिर वह उसी थैले में हाथ डालकर एक कबूतर को बाहर निकालता है और वह कबूतर गुटर-गु, गुटर-गु बोलता हुआ एक पाइप पर बैठ जाता है। इसी प्रकार वह पांच कबूतर निकालता है और सभी कबूतर गुटर-गु, गुटर-गु बोलते हुए पाइप पर बैठ जाते हैं। दर्शक सभी हैरान रहते हैं कि ये कबूतर कहां से आ गए? सभी कबूतर किस प्रकार बोल रहे हैं?
फिर वह बाजीगर प्रत्येक कबूतरों को बारी-बारी से उस थैले में डाल देता है, और फिर वह दर्शकों को दिखाता है कि थैले में कुछ नहीं है ।
वे आश्चर्यचकित होते हैं कि कबूतर कहां गायब हो गए , फिर उसके हाथ से थैला भी गायब हो जाता है । जादूगर के इस खेल को देखकर दर्शक बड़े प्रसन्न होते हैं और तालियां बजाते हैं । अगर बाजीगर के उन कबूतरों से यह पूछा जाए कि तुम्हें किस प्रकार बनाया गया है ? तुम्हें किसने बनाया है ? किस प्रकार वे लय को प्राप्त हुए ? परन्तु इसका उत्तर ये कबूतर नहीं दे पाएंगे ।
इसी प्रकार जादूगर के खेल की तरह यह संसार अक्षर पुरुष की मन की कल्पना का खेल है । यह सभी जीव बाजीगर के कबूतर के समान है । इन्हें यह पता नहीं है कि इन्हें किस प्रकार बनाया गया ? क्यों बनाया गया ? किस प्रकार ये आवागमन से मुक्त होंगे ? मुक्ति के पश्चात इनका घर कहां होगा ?
अक्षर पुरुष भी एक बाजीगर हैं, ये भी उस बाजीगर की तरह संसार तथा इन जीवों को बनाते हैं और मिटाते हैं । परंतु बाजीगर के द्वारा बनाए गए जादुई खेल में तथा अक्षर पुरुष के द्वारा बनाए गए संसार के खेल में अंतर है । बाजीगर के कबूतर के पास कोई विवेक नहीं होता है तथा वे कर्म नहीं करते हैं । परंतु जीवों में विवेक होता है तथा वे कर्म करते हैं तथा आवागमन में रहते हैं । सतगुरु के ज्ञान के द्वारा जीवों का उद्धार हो सकता है, परन्तु बाजीगर के कबूतरों का नहीं ।
बजरंग लाल शर्मा
मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024