Published By:धर्म पुराण डेस्क

शिरडी में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, आंकड़ा जान रह जाएंगे हैरान

नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों मे दर्शनों के ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिर्डी के सांई बाबा के दर्शनों के लिए भी भारी तादाद में भक्त पहुंचे और उन्होंने दिल-खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाया है। भक्तो ने कि दर्शनों के साथ-साथ मंदिर को दिल-खोलकर दान भी किया है।

साईं भक्तो ने शिरडी साईं मंदिर में बीते एक साल में मंदिर ट्रस्ट को 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का चढ़ावा चढाया है। 400 करोड़ के चढ़ावे में 167 करोड़ 77 लाख से ज्यादा 27 हज़ार रुपए दान पेटी में आए हैं। वहीं साईं मंदिर ट्रस्ट को कुल 17 लाख 64 हजार 201 रुपये सालाना चंदा मिला है। 

25 दिसंबर को 17 करोड़ 81 लाख रुपए से ज्यादा का दान दिया गया। नए साल की पूर्व संध्या पर दान काउंटर से काटी गई रसीदों से 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार 464 रुपये प्राप्त हुए। वहीं 144 करोड़ 45 लाख 22 हजार 497 रुपये ऑनलाइन भुगतान, मनीआर्डर, चेक आदि के माध्यम से दान के रूप में मिले हैं। सोने, चांदी के अभूषणों का मूल्य भी कुल दान में शामिल है। 

श्री साईं मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख एकनाथ गोंडाकर के अनुसार, बेंगलुरु के राजा दत्ता और शिवानी दत्ता ने श्री साईं बाबा को 928 ग्राम का एक बेटे का मुकुट भेंट किया। इसकी कीमत 46 लाख 70 हजार 624 रुपये है। हर साल मंदिर में करोड़ो रुपए का चढ़ावा चढ़ता है। शिर्डी के साईं बाबा के मंदिर में भक्तों द्वार यह चढ़ावा चढ़ाने की रीत काफी पुरानी है।

धर्म जगत

SEE MORE...........