Published By:धर्म पुराण डेस्क

धर्म समाचार: पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, 25 लाख भक्त हुए शामिल 

धर्म समाचार: ओड़िशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का रथ पुरी के मंदिर से गुंडिचा मंदिर के लिए रवाना हो चुका है। देश-दुनिया से करीब 25 लाख भक्त रथ यात्रा के लिए पुरी में मौजूद हैं। 

हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से यात्रा शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है। गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा तीनों ही आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तक रुकते हैं।

इसके बाद वापस अपने पुरी के मंदिर में वापस लौट आते हैं। इस रथ को देखने के लिए और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद पाने के लिए देश-दुनिया से भक्त बड़ी संख्या में पुरी आते हैं। 

पौराणिक मान्यता 

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण से उनकी बहन सुभद्रा ने द्वारका देखने इच्छा को व्यक्त किया। तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन की इस इच्छा को पूरा करने के लिए सुभद्रा और बलभद्र जी को रथ पर बैठाकर द्वारका की यात्रा करवाई थी। इस तरह से हर साल भगवान जगन्नाथ के संग बलभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा निकली जाती है।

धर्म जगत

SEE MORE...........