Published By:धर्म पुराण डेस्क

होली पर करें ये 10 श्रेष्ठ उपाय, पाएं समृद्धि और रोगों से मुक्ति 

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व है। फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन होली मनाई जाती है। 

होली रंगों का त्योहार है और इस दिन हर कोई रंगों में सराबोर नजर आता है लेकिन आप इस दिन रंगों से खेलने और मौज-मस्ती करने के साथ-साथ कुछ खास उपाय करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन उपायों को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और मार्ग की बाधाएं दूर होती हैं। जानिए इन अचूक उपायों के बारे में...

- होलिका दहन की सुबह 108 मखानों की माला बनाकर लक्ष्मीजी के मंदिर में जाकर अर्पित करें।

- होली के दिन सवा किलो चावल की खीर बनाकर किसी कुष्ठाश्रम में दान कर दें।

- होलिका दहन के समय एक सूखे गोले में बूरा भरकर जलती हुई होलिका की आग में रख दें।

- होलिका दहन के बाद घर के पूजा स्थान पर बैठकर श्रीसूक्त का ग्यारह बार पाठ करें।

- होलिका दहन की शाम को अपने घर की उत्तर दिशा में शुद्ध घी का एक अखंड दीपक जलाएं, जिसे रात भर जलते रहना चाहिए। इससे घर में धन और वैभव की वृद्धि होगी।

- छोटी होली की रात सफेद कपड़े में 125 ग्राम साबुत चावल लपेटकर अपने पूजा स्थान पर रख दें और 'ॐ श्रीं श्रीं नम:' का 108 बार जाप करें। अगले दिन इस चावल की पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।

- छोटी होली के दिन एक रोटी पर पांच पतासे और एक चांदी का वर्क रखकर गाय को खिलाएं।

- होलिका दहन की रात एक शंख में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थान में रख दें और अगले दिन सुबह इस गंगाजल को पूरे घर में छिड़कें।

- छोटी होली के दिन स्फटिक श्रीयंत्र लाकर गंगाजल से अभिषेक कर अपने पूजा स्थान में स्थापित करें।

- होलिका दहन के दौरान धन की कामना करते हुए जलती हुई आग में सफेद रंग की मिठाई डालें।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........