Published By:धर्म पुराण डेस्क

क्या आप जानते हैं केतु के ऋण क्या है जाने बचने के उपाय

भतीजे-भांजे को दुःख पहुँचाने, कुत्ते को मारने या मरवाने आदि से केतु ग्रह शुभ होकर भी खराब फल देने लगता है।

उपाय - 

* गणेश पूजन, गणेश जी को 23 पान के पत्ते बुधवार को चढ़ाएं। 

* श्री हनुमान जी को 108 पान के पत्तों से मंगलवार को श्रृंगार करें।

* कुत्तों को प्रतिदिन रोटी खिलाने से विशेष लाभ होता है।

* कानों में सोना (बाली) पहिने, कान में छेद कराएं व कुत्ते की सेवा करें।

केतु का पितृ-ऋण - 

कुत्ते व फकीर को कष्ट देना, बदचलनी, किसी लड़के या लड़की का चरित्र खराब करना, परिवार के बुजुर्गों को कष्ट देना आदि से पितृ-ऋण का प्रभाव बढ़ जाता है। इसका दुष्प्रभाव बढ़ने से यह आकस्मिक चोट, खतरा व धोखा देता है।

उपाय - 

जिस कुतिया ने बच्चे को जन्म दिया हो, उसे (7) दिन तक भरपेट भोजन कराना। यदि घर के बायीं ओर विधवा स्त्री रहती हो तो उसकी मदद करें और आशीर्वाद लेवें ।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........