Published By:धर्म पुराण डेस्क

अयोध्या के राम मंदिर में लगा सोने का पहला दरवाज़ा, जानिये खासियत 

अयोध्या में आकर ले रहे भव्य राम मंदिर में सोने का पहला दरवाज़ा लग गया है। मंदिर में भूतल में सोने के 14 दरवाजे लगाए जाना हैं। बचे हुए 13 दरवाजों को भी लगाए जाने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। उम्मीद की जा रही है कि सप्ताह के अंत तक सभी 14 दरवाजे लगा दिए जाएंगे। 

तीन मंजिला राम मंदिर में कुल 42 दरवाजे लगाए जाने हैं। हर तल में 14-14 दरवाजे होंगे। राम मंदिर के भूतल में लगने वाले सभी दरवाजे स्वर्ण जड़ित किए जा रहे हैं। इन दरवाजों को स्वर्ण जड़ित करने में 50 किलो सोना लगने का अनुमान है.

ये दरवाजे सागौन की लकड़ी के हैं। इन पर पहले नक्काशी की गई है। फिर तांबे की चादर चढ़ाई गई है। इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जा रही है। जनवरी के पहले सप्ताह के अंत तक तक भूतल के सभी दरवाजों को स्वर्ण जड़ित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

धर्म जगत

SEE MORE...........