Published By:धर्म पुराण डेस्क

मिला 1000 साल पुराना शिव मंदिर : भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम उज्जैन में कर रही है खुदाई; परमार कालीन मंदिर के शिलालेख भी मिले।

 अब खुदाई में शिवलिंग दिखाई दे रहा है। यहां पर परमार युग के हजार साल पुराने मंदिर के शिलालेख निकले हैं।

एक साल पहले शुरू हुई खुदाई के दौरान अनुमान लगाया गया था कि यहां कोई गर्भगृह हो सकता है। इसके बाद भोपाल की टीम ने सर्वे किया। सर्वेक्षण के बाद यहां खुदाई शुरू की गई। एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है, उसकी सफाई की जा रही है। खुदाई के दौरान मिले मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है. यह अब तक का सबसे बड़ा मंदिर होगा। खुदाई अभी भी जारी है।

अब खुदाई में शिवलिंग दिखाई दे रहा है।

पूर्व, दक्षिण और उत्तर को साफ कर दिया गया है। पश्चिमी भाग बचा है। मंदिर के रहस्य जमीन में दबे हैं।

 

धर्म जगत

SEE MORE...........