 Published By:धर्म पुराण डेस्क
 Published By:धर्म पुराण डेस्क
					 
					
                    
भारत अनादि काल से हिन्दू देश रहा है. इस देश में जितने भी धर्म, संप्रदाय और मत उत्पन्न हुए हैं, उन सभी के अनुयायी, इस देश के वास्तविक उत्तराधिकारी हैं. लेकिन जब भारत पर इस्लामी हमलावरों का शासन हुआ तो उन्होंने हिन्दू धर्म और हिंदुओं को मिटाने के लिए हर तरह के यत्न किए.
आज जो हिन्दू बचे हैं, उसके लिए हमें उन महापुरुषों का आभार मानना चाहिए जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से देश और हिन्दू धर्म को बचाया था.
इनमे गुरु गोविन्द सिंह का बलिदान सर्वोपरि और अद्वितीय है, क्योंकि गुरुजी ने धर्म के लिए अपने पिता गुरु तेग बहादुर और अपने चार पुत्र अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को बलिदान कर दिया था.
बड़े दो पुत्र तो चमकौर के युद्ध में शहीद हो गए थे और दो छोटे पुत्र जोरावर सिंह (आयु 8) साल और फतेह सिंह (आयु 5) साल जब अपनी दादी के साथ सिरसा नदी पार कर रहे तो अपने लोगों से बिछड़ गए थे जिनको मुसलमान सूबेदार वजीर खान ने ठंडे बुर्ज में सरहिंद में कैद कर लिया था !
वजीर खान ने पहले तो बच्चों को इस्लाम कबूल करने के लिए लालच दिया, जब बच्चे नहीं माने तो मौत की धमकी भी दी लेकिन बच्चों ने कहा कि हमारे दादा जी ने धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में अपना सर कटवा लिया था ! हम मुसलमान कैसे बन सकते हैं? हम तेरे इस्लाम पर थूकते हैं.
(गुरु तेग बहादुर ने 16 नवम्बर 1675 को हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर कटवा लिया था) बच्चों का जवाब सुनकर वजीर खान आग बबूला हो गया उसने दोनों बच्चों को एक दीवार में जिंदा चुनवाने का आदेश दे दिया और उन्हें शहीद कर दिया ! यह सन 1705 की बात है उस समय देश पर औरंगजेब की हुकूमत थी !
जब गुरूजी को बच्चों को दीवार में चुनवाने जाने की खबर मिली तो वह हताश नहीं हुए ! गुरुजी चाहते थे कि लोग अपनी कायरता को त्याग करके निर्भय होकर अत्याचारी मुगलों का मुकाबला करें ! तभी धर्म की रक्षा हो सकेगी ! इसके लिए गुरूजी ने अस्त्र -शस्त्र की उपासना की रीति चलाई !
वाह गुरूजी का भयो खालसा सु नीको. वाह गुरुजी मिल फ़तेह जो बुलाई है. धरम स्थापने को, पापियों को खपाने को, गुरु जपने की नयी रीतियों चलाई है .”
गुरु गोविन्द सिंह जी ने लोगों को सशस्त्र रहने का उपदेश दिया ! अस्त्र शस्त्र को धर्म का प्रमुख अंग बताया, ताकि लोगों के भीतर से भय निकल जाये !
गुरुजी ने अपने इस में आने का यह कारण खुद ही बता दिया था. “इस कारण प्रभु मोहि पठाओ, तब मैं जगत जमम धर आयो. धरम चलावन संत उबारन, दुष्ट दोखियन पकर पछारन”|
गुरु गोविन्द सिंह जी एक महान योद्धा होने के साथ साथ महान विद्वान भी थे ! वह ब्रज भाषा, पंजाबी, संस्कृत और फारसी भी जानते थे और इन सभी भाषाओं में कविता भी लिख सकते थे !
जब औरंगजेब के अत्याचार सीमा से बढ़ गए तो गुरुजी ने मार्च 1705 को एक पत्र भाई दयाल सिंह के हाथों औरंगजेब को भेजा जिसमें उसे सुधरने की नसीहत दी गयी थी ! यह पत्र फारसी भाषा के छंद शेरों के रूप में लिखा गया है ! इसमे कुल 134 शेर हैं ! इस पत्र को “ज़फरनामा “कहा जाता है !
यद्यपि यह पत्र औरंगजेब के लिए था लेकिन इसमें जो उपदेश दिए गए है वह आज हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं ! इसमे औरंगजेब के आलावा इस्लाम, कुरान, और मुसलमानों के बारे में जो लिखा गया है, वह हमारी आँखें खोलने के लिए काफी है, इसीलिए ज़फरनामा को धार्मिक ग्रन्थ के रूप में स्वीकार करते हुए दशम ग्रन्थ में शामिल किया गया है !
जफरनामा से विषयानुसार कुछ अंश प्रस्तुत किये जा रहे हैं ताकि लोगों को इस्लाम की हकीकत पता चल सके —
बनामे खुदावंद तेगो तबर, खुदावंद तीरों सिनानो सिपर.
खुदावंद मर्दाने जंग आजमा, ख़ुदावंदे अस्पाने पा दर हवा.
ईश्वर की वंदना करता हूँ, जो तलवार, छुरा, बाण, बरछा और ढाल का स्वामी है और जो युद्ध में प्रवीण वीर पुरुषों का स्वामी है! जिनके पास पवन वेग से दौड़ने वाले घोड़े हैं !
तो खाके पिदर रा बकिरादारे जिश्त, खूने बिरादर बिदादी सिरिश्त.
वजा खानए खाम करदी बिना, बराए दरे दौलते खेश रा.
तूने अपने बाप की मिट्टी को अपने भाइयों के खून से गूँधा, और उस खून से सनी मिट्टी से अपने राज्य की नींव रखी और अपना आलीशान महल तैयार किया !
न दीगर गिरायम बनामे खुदात, कि दीदम खुदाओ व् कलामे खुदात.
ब सौगंदे तो एतबारे न मांद, मिरा जुज ब शमशीर कारे न मांद !
तेरे खुदा के नाम पर मैं धोखा नहीं खाऊंगा, क्योंकि तेरा खुदा और उसका कलाम झूठे हैं ! मुझे उन पर यकीन नहीं है इसलिए सिवा तलवार के प्रयोग से कोई उपाय नहीं रहा!
चि शुद शिगाले ब मकरो रिया, हमीं कुश्त दो बच्चये शेर रा.
चिहा शुद कि चूँ बच्च गां कुश्त चार, कि बाकी बिमादंद पेचीदा मार !
यदि सियार शेर के बच्चों को अकेला पाकर धोखे से मार डाले तो क्या हुआ. अभी बदला लेने वाला उसका पिता कुंडली मारे विषधर की तरह बाकी है, जो तुझसे पूरा बदला चुका लेगा !
मरा एतबारे बरीं हल्फ नेस्त, कि एजद गवाहस्तो यजदां यकेस्त.
न कतरा मरा एतबारे बरूस्त, कि बख्शी ओ दीवां हम कज्ब गोस्त.
कसे कोले कुरआं कुनद ऐतबार, हमा रोजे आखिर शवद खारो जार.
अगर सद ब कुरआं बिखुर्दी कसम, मारा एतबारे न यक जर्रे दम !
मुझे इस बात पर यकीन नहीं कि तेरा खुदा एक है ! तेरी किताब (कुरान) और उसका लाने वाला सभी झूठे हैं ! जो भी कुरान पर विश्वास करेगा, वह आखिर में दुखी और अपमानित होगा ! अगर कोई कुरान कि सौ बार भी कसम खाए, तो उस पर यकीन नहीं करना चाहिए !
कुजा शाह इस्कंदर ओ शेरशाह, कि यक हम न मांदस्त जिन्दा बजाह. कुजा शाह तैमूर ओ बाबर कुजास्त, हुमायूं कुजस्त शाह अकबर कुजास्त !
सिकंदर कहाँ है, और शेरशाह कहाँ है, सब जिंदा नहीं रहे ! कोई भी अमर नहीं हैं, तैमूर, बाबर, हुमायूं और अकबर कहाँ गए ! सब का एक सा अंजाम हुआ !
कि हरगिज अजां चार दीवार शूम, निशानी न मानद बरीं पाक बूम. चूं शेरे जियां जिन्दा मानद हमें,
जी तो इन्ताकामे सीतानद हमें. चूँ कार अज हमां हीलते दर गुजश्त, हलालस्त बुर्दन ब शमशीर दस्त !
हम तेरे शासन की दीवारों की नींव इस पवित्र देश से उखाड़ देंगे ! मेरे शेर जब तक जिंदा रहेंगे, बदला लेते रहेंगे ! जब हरेक उपाय निष्फल हो जाएँ तो हाथों में तलवार उठाना ही धर्म है !
इके यार बाशद चि दुश्मन कुनद, अगर दुश्मनी रा बसद तन कुनद.
उदू दुश्मनी गर हजार आवरद, न यक मूए ऊरा न जरा आवरद !
यदि ईश्वर मित्र हो, तो दुश्मन क्या कर सकेगा, चाहे वह सौ शरीर धारण कर ले ! यदि हजारों शत्रु हों, तो भी वह बाल बांका नहीं कर सकते है ! सदा ही धर्म की विजय होती है!
गुरु गोविन्द सिंह ने अपनी इसी प्रकार की ओजस्वी वाणियों से लोगों को इतना निर्भय और महान योद्धा बना दिया कि आज भी मुसलमान सिखों से उलझने से कतराते हैं ! वह जानते हैं कि सिख अपना बदला लिए बिना नहीं रह सकते इसलिए उनसे दूर ही रहो !
नहला उत्ते दहला मार बदला चुका देंदा, रखदा न किसीदा उधार तेरा खालसा,
खदा कुनैन दियां गोलियां वी उन्हां लयी, चाह्ड़े जिन्नू तीजेदा बुखार तेरा खालसा.
पूरा पूरा बकरा रगड़ जांदा पलो पल, मारदा न इक भी डकार तेरा खालसा !”
हुन्दी रही किरपान दी पूजा तेरे दरबार विच, तूं आप ही विकिया होसियाँ सी प्रेम दे बाजार विच.
गुजरी तेरी सारी उमर तलवार दे व्योपार विच, तूं आपही पैदा होईऊं तलवार दी टुनकार विच.
तूं मस्त है, बेख़ौफ़ है इक नाम दी मस्ती दे नाल, सिक्खां दी हस्ती कायम है तलवार दी हस्ती दे नाल.
लक्खां जवानियाँ वार के फिर इह जवानी लाई है, जौहर दिखाके तेग दे, तेगे नूरानी लाई है !
तलवार जे वाही असां पत्त्थर चों पानी काढिया, इक इक ने सौ सौ वीरां नूं वांग गाजर वाड्धीया.”
 
 
                                मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024 
                                यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024 
                                लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024 
                                संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024 
                                आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024 
                                योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024 
                                भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024 
                                कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024 
                                
                                 
                                
                                 
                                
                                 
                                
                                 
                                
                                