Published By:धर्म पुराण डेस्क

2 जून को महाकाल लोक जा रहे हैं तो पहले जान लीजिये ये अपडेट?

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से विशेष निर्णय लिए हैं। इसके चलते 12.30 बजे तक महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। 

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर माइक्रो प्लानिंग तैयार कर ली है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा कारणों से महाकाल लोक दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगा। वहीं महाकाल मंदिर में दर्शन आम दिनों की तरह जारी रहेंगे। 

हालांकि श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन के लिए प्रवेश गेट नंबर 4 और 5 से ही मिलेगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आमतौर पर बहुत जरूरी नहीं हो तो दोपहर बाद ही दर्शन करने आए। 

इस अपील के पीछे ये कारण यह बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री गर्भगृह में पूजा करेंगे तो थोड़ी देर के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि मंदिर पूरे समय भक्तों के लिए खुला रहेगा।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........