फिल्म ओटीटी वेब सीरीज में करियर बनाने की चाहत युवाओं में तेजी से बढ़ रही है लेकिन मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो इसका कारण आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह नक्षत्र और उनके योग संयोग हैं।
फिल्म का सर्व प्रमुख आकर्षण हीरो अथवा हीरोइन होती है, और आजकल फिल्म इनके नाम से ही बिकती और चलती है।
आज की युवा पीढ़ी में अधिकांश युवाओं और युवतियों की इच्छा यही होती है कि वे हीरो अथवा हीरोइन ही बनें। वे फिल्म व्यवसाय से जुड़े अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा इस क्षेत्र को अधिक महत्व देते हैं, क्योंकि जितना महत्व हीरो-हीरोइन को मिलता है उतना अन्य किसी को नहीं मिलता।
आइये सुप्रसिद्ध ज्योतिषी श्री कमल श्रीमाली के अनुसार आपको बतलायें कि हीरो अथवा हीरोइन के लिये जन्म कुंडली में किन संयोगों का होना आवश्यक है।
* लग्न में शुक्र स्वराशि या उच्च राशि का हो तथा राहु मंगल का परस्पर दृष्टि सम्बन्ध हो।
* राहु-चन्द्र साथ हो तथा लग्नेश के साथ सूर्य शुक्र हो।
* शुक्र बुध साथ हो किन्तु शुक्र स्वराशिस्थ या उच्च राशिस्थ हो एवं लग्नेश केंद्र में हो।
* चन्द्र राहु लग्न में हो तथा शुक्र स्वराशि या उच्च राशि का होकर केंद्र में हो।
* शुक्र द्वादश भाव में मंगल के साथ हो तथा लग्नेश लग्न में हो।
* लग्न में राहु-शुक्र हो तथा लग्नेश केंद्र में रहकर चन्द्रमा से सम्बन्ध स्थापित करता हो।
माना आप फिल्म क्षेत्र से जुड़ गए। आपको इस क्षेत्र में अच्छा काम मिल गया किन्तु सिर्फ इस क्षेत्र से जुड़ने मात्र से ही आप सफल नहीं हो सकते।
आप यदि हीरो अथवा हीरोइन या अन्य कुछ बन भी गये तो इस बात की क्या गारंटी है कि आप सफलता को प्राप्त कर लेंगे। क्या आप भी अन्य प्रसिद्ध नायको अथवा नायिकाओं की भांति अपना नाम चारों ओर फैला पाएंगे। शायद नहीं? इसके लिये आवश्यक है आपकी कुण्डली में अन्य संयोगो का बनना, जो इस प्रकार है।
सफलता के लिये निम्न योगों को देखिये-
1. योग कारक ग्रह जिनकी वजह से इस क्षेत्र से सफलता मिलेगी की महादशा अन्तर दशाओं में सफलता मिल सकती है।
2. शुक्र महादशा में पंचमेश का अंतर या पंचमेश की महादशा में शुक्र का अंतर हो तब सफलता मिलेगी।
3. दशाओं का सम्बन्ध धनेश भाग्येश या लाभेश से हो।
4. दशाओं का सम्बन्ध पंचमेश से, शुक्र से हो तथा दशायें शुभ चल रही हो।
5. ग्रह गोचर में शुक्र तथा पंचमेश बलवान हो तथा धनेश और भाग्येश का शुक्र या पंचमेश से किसी भी प्रकार का शुभ सम्बन्ध हो ।
6. योगकारक ग्रहों के अंशों से (जन्म कुण्डली वाले अंश) तथा चन्द्रमा की सहायता से आप निश्चित तारीख निकाल सकते हैं।
मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024