Published By:धर्म पुराण

नवरात्रि में करेंगे ये 9 गलतियां तो नहीं मिलेगी मां दुर्गा की कृपा

नवरात्रि में करेंगे ये 9 गलतियां तो नहीं मिलेगी मां दुर्गा की कृपा

नवरात्रि में करेंगे ये 9 गलतियां तो नहीं मिलेगी मां दुर्गा की कृपा

 

Navratripuja_9Mistake_Newspuran_1

अनिरुद्ध जोशी

यदि आप नवरात्रि का व्रत रख रहें हैं तो आपको 9 खास नियमों का पालन करना चाहिए। 

1. पूजा-पाठ में गलतियां न हो इसका ध्यान रखें।

2. पूजा स्थल और घर में गंदगी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। 

3. व्रत रखने वाले व्यक्ति को गंदे या बिना स्नान किए वस्त्र नहीं पहनने चाहिए।

4. नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए।

5. मांस, मदिरा-पान का सेवन, सहवास आदि नहीं करना चाहिए। व्रत के घर में कोई दूसरा सदस्य भी ऐसा न करें।

6. निराहर रह रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन फलाहार के नियमों का पालन करें। बार बार फल नहीं खाएं। हमेशा एक ही जगह पर बैठकर फल सिर्फ 2 वक्त ही खाएं।

7. खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली का सेवन करें।

8. अगर दुर्गा चालीसा, मंत्र, सप्तशती पाठ या चण्डी पाठ पढ़ रहे हैं तो इसके नियमों का पालन करें। पढ़ते हुए बीच में किसी दूसरे से बात न करें।

9. नवरात्रों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए।

धर्म जगत

SEE MORE...........