Published By:धर्म पुराण डेस्क

केदारनाथ और पंच केदार का महत्व

केदारनाथ - उत्तरांचल राज्य में स्थित चार धामों में एक श्री केदारनाथ में भगवान शिव महिष रूप में प्रतिष्ठित हैं। यहाँ इनका पृष्ठभाग ही है। इनका मुख नेपाल के पशुपतिनाथ नामक शिव मंदिर में प्रतिष्ठित है, ऐसी भी मान्यता है।

श्री मध्यमेश्वर - उत्तरांचल राज्य में ही रुद्रप्रयाग के करीब यहाँ महिष रूप शिव की नाभि प्रतिष्ठित है।

श्री तुंगनाथ - यहाँ महिष रूप भगवान शिव की बाहु प्रतिष्ठित है।

श्री रुद्रनाथ - यहाँ महिष रूप भगवान शिव का मुख प्रतिष्ठित है, किंतु शिव भक्त नेपाल स्थित पशुपतिनाथ को मुख रूप में विशेष महत्व देते हैं।

श्री कल्पेश्वर - श्री केदारनाथ के समीप ही यहाँ महिष रूपी भगवान शिव की जटाएँ प्रतिष्ठित हैं।

विशेष - केदार का अर्थ है भैंसा। श्री केदारनाथ में भगवान शिव का पृष्ठभाग (पीछे का हिस्सा) स्थित है तथा मुख पशुपतिनाथ नेपाल में। श्री रुद्रनाथ उत्तरांचल में भी मुख स्थित है।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........