Published By:धर्म पुराण डेस्क

महाकाल में मोबाइल बैन, जाने से पहले जानिए क्या हो गए बदलाव 

अगर आप उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर दर्शन को जा रहे हैं तो कुछ बदलावों को जान लीजिये। मंदिर में अब मोबाइल फोन पूरी तरह से बैन रहेगा साथ ही महाकाल मंदिर समिति ने प्रसाद की कीमतों में भी 60 रुपये की वृद्धि कर दी है।

महाकाल मंदिर समिति के मुताबिक़ यह फैसला 20 दिसंबर से लागू होगा। फैसले के बाद मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वीआईपी, श्रद्धालु, अधिकारी सहित पुजारी भी मोबाइल फोन अंदर नहीं ले जा सकेंगे।

मंदिर समिति ने इस निर्देश के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद के दामों में भी मंदिर समिति ने वृद्धि कर दी है। अब 300 की जगह 360 रुपये में श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद मिलेगा। बताया जा रहा है कि लड्डू प्रसाद की लागत 374 रुपये पड़ती है। 60 रुपये की बढ़ोतरी के बाद भी मंदिर समिति को 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। 

कुछ दिन पहले पहले महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जलाभिषेक दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। 1500 रुपये की पुरानी जलाभिषेक टिकट व्यवस्था को डिजिटल कर दिया गया है। अब श्रद्धालुओं को कंप्यूटर जेनरेटेड टिकट मिल रहा है। पहले नॉर्मल पर्ची मिलती थी।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........