Published By:धर्म पुराण डेस्क

तीर्थ दर्शन कराने MP सरकार चलाएगी 10 स्पेशल ट्रेन, भजन मंडली की व्यवस्था भी

तीर्थदर्शन योजना का सामाजिक व सियासी महत्व देख चुकी सरकार अब श्रद्धालुओं को तीर्थ दर्शन कराने अब 10 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेनें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का ही हिस्सा हैं। पहली ट्रेन 25 सितंबर को नर्मदापुरम होशंगाबाद से अयोध्या (वाराणसी काशी), खंडवा से द्वारका सोमनाथ और नीमच से (वाराणसी) अयोध्या को जाएगी। इसी तरह 26 सितंबर को उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी। 

शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या वाराणसी, डॉ.अंबेडकर नगर महू से तिरुपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ दर्शन ट्रेन छह अक्टूबर को रवाना होगी।

संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि नर्मदापुरम से अयोध्या (वाराणसी काशी) ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ यात्री, खंडवा से द्वारका सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ यात्री, नीमच से अयोध्या वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ यात्री, उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ यात्री, छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ यात्री शामिल होंगे। 

वहीं छह अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थ यात्री, मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ यात्री, बैतूल से अयोध्या वाराणसी काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ यात्री, डा. अंबेडकर नगर महू से तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थयात्री शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रदेश के 60 वर्ष के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकरदाता नहीं हैं वह योजना में तीर्थदर्शन कर सकते हैं। तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से ऐसी स्पेशल ट्रेन को रवाना किया था, तब उषा ठाकुर ने भी तीर्थयात्रियों के साथ सफर किया था।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........