Published By:धर्म पुराण डेस्क

बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग से लिपटा नाग-नागिन का जोड़ा

भगवान शंकर के प्राचीन बड़केश्वर महादेव मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है..!

नागपंचमी का पर्व पूरे देश में भव्य तरीके से मनाया गया, इसी बीच मध्य प्रदेश के धार जिले के भगवान शंकर के प्राचीन बड़केश्वर महादेव मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। नागपंचमी के दिन पर इस तरह का संयोग होने को सोशल मीडिया पर चमत्कार बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिवलिंग पर नाग-नागिन इस कदर लिपटे थे, जैसे कि वो उनकी आराधना करने ही पहुंचे हों। नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लग गया। 

बड़केश्वर महादेव मंदिर के पुजारी संजय पुरी के अनुसार, यह पूरी घटना भगवान का चमत्कार है और नाग पंचमी पर नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग के ऊपर लिपटे प्रकट होना अपने आप में दुर्लभ घटना है, इसे भोलेनाथ का चमत्कार माना जा रहा है।

हालांकि, इस पूरी घटना में नाग-नागिन का जोड़ा कहां से आया ओर कहां वापस चला गया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

धर्म जगत

SEE MORE...........