Published By:धर्म पुराण डेस्क

कैसे भी मुंहासे हो ठीक हो जाएंगे, मुंहासे ठीक करने के घरेलू प्रयोग

युवा पीढ़ी की, मुंहासे या पिंपल्स आज की बड़ी समस्या है| हमारे आयुर्वेद शास्त्र में इसे लेकर काफी उपचार बताए गए हैं, आज हम धर्म पुराण पर आपको एक ऐसा उपचार बता रहे हैं जो आप घर बैठे ही कर सकते हैं और मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं।

वैद्य कमल नयन शर्मा के अनुसार यौवन पिडिका (मुंहासे) पर लेप|

मुल्तानी मिट्टी 100 ग्राम, चिरौंजी 100 ग्राम, पीली सरसों 100 ग्राम, मसूर की दाल 100 ग्राम, सफेद चन्दन 100 ग्राम, नारंगी का छिलका 100 ग्राम, सबको पीसकर मैदा जैसा बारीक पाउडर बना लें व दिन में एक या दो बार जैसा भी समय मिले गुलाब जल में ये पाउडर मिला पेस्ट जैसा घोल बना लें| 

फिर ब्रश या अंगुली की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं| लेप को चेहरे पर 1 घंटा रखें, गीला तौलिया पास रखें, लेप सूखने लगे तो गीला तौलिया ऊपर डाल दें। लेप सूखना नहीं चाहिए। 

लेप लगाने के बाद अधिक बोलना व हंसना नहीं चाहिए क्योंकि इस लेप से चेहरे पर खिंचाव आता है। यह लेप कमाल का काम करता है असंख्य महिलाओं व पुरुषों पर प्रयोग कराया, इसके लगाने से चेहरे की फुंसियां तो ठीक होती ही हैं, साथ में रंग भी निखरता है। 

काले निशान, झाइयां, सब दूर हो जाते है।

वैसे ही उपरोक्त लेप अकेला ही कारगर है यदि साथ में लेप उतारने के बाद किंशुकादि तैल अंगुली से लगाकर थोड़ी हल्की मालिश भी की जाये तो अति उत्तम है, ध्यान रहे कब्ज यदि हो तो है उसका निदान भी करें।

शीतपित्त नाशक योग: मेथी 50 ग्राम, हल्दी 50 ग्राम व कालीमिर्च 50 ग्राम, सभी का बारीक पाउडर बना लें व ग्वारपाठा के रस में घोंटकर चना प्रमाण गोली बना लें, छाया शुष्क कर लें, 1-1 गोली सुबह-शाम सेवन करें, शीतपित्त दूर होगा परीक्षित है।

सभी योग मेरे द्वारा आजमाये हुए हैं। आयुर्वेद मनीषियों के ये योग काफी कारगर है, आप प्रयोग करें- सफल प्रयोग हैं। 

जय धन्वन्तरि !


 

धर्म जगत

SEE MORE...........