Published By:धर्म पुराण डेस्क

साइकोथेरेपी एंड साइकोलॉजिकल काउंसलिंग, एक दवा रहित समाधान 

बच्चों में-

आपका बच्चा होशियार है किन्तु फिर भी उसका स्कूल परफार्मर अच्छा नहीं है। आपका बच्चा समझदार है पर फिर भी आप उसमें कुछ व्यावहारिक समस्याएं देखते हैं।

• आपका बच्चा सामान्य है पर फिर भी आप उसे लेकर परेशान रहते हैं।

• आपका नॉर्मल है फिर भी आपकी बात नहीं मानता झूठ बोलता है, चिड़चिज्ञता है. गुस्सा करता है, पढ़ाई में मन नहीं लगता है और अधिक चंचल है। 

• यदि आप अपने बच्चों में एकता एवं करोफिकल्टी मानसिक मंदता, ऑट स्पीच प्रॉब्लम, सेरेब्ल पाल्सी ADHD डर या फोड़िया देखते हैं।

किशोरों में-

• आपको लगता है आपका बेटा या बेटी समझदार है फिर भी आप उसको लेकर परेशान रहते हैं। 

• अगर आपको लगता है कि आपका बेटा या बेटी किसी गलत दिशा में जा रहे हैं।

• आप कुछ दिनों से अपने बेटा या बेटी के व्यवहार एवं विचारों में परिवर्तन देख रहे हैं।

वयस्कों में-

• आप देख रहे हैं कि आपके बच्चे टीवी एवं नेपाल में ज्यादा समय बर्बाद कर रहे है। 

• यदि आप ये है कि ये मानसिक रोग नहीं है, किंतु फिर भी आप स्वयं में या अपने साथी काम में नहीं लगना, आम विश्वास में कमी, अनि उदासी आत्महत्या के विचार, चिंता, घबराहट, बेचैनी, नशे का आदी होना अनावश्यक व्यवहार या विचार बार-बार आना, तेज होना, शंका या अजय व्यवहार होना आदि लक्षण देखते है। 

• यदि आप अपने को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करते हैं फिर भी आपका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है।

परिवार में-

• आपने अपनी खुशी मर्जी से की, किंतु फिर भी आपका जीवन तनाव से भर गया है। 

• आपके परिवार के लोगों में प्रेम है किंतु फिर भी आप परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल बातचीत का अभाव महसूस करते हैं।

• आपका व्यावसायिक तथा सामाजिक जीवन ठीक है किंतु फिर भी आपका पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है।

• क्या आप लगातार साइकेट्री दवाइयां ले रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि साइकेट्री दवाएँ साइकोथेरेपी के साथ अच्छा प्रभाव देती हैं? 

• क्या आप जानते हैं सभी मानसिक रोगों का इलाज केवल दवाएँ नहीं है?

• क्या आप जानते हैं सायकोथेरेपी दवा रहित इलाज का एक विकल्प है?

• क्या आप जानते हैं कुछ मानसिक और व्यावहारिक समस्याओं का एकमात्र विकल्प सायकोथेरेपी है? 

• क्या आप जानते हैं कुछ मानसिक बीमारियाँ ऐसी हैं जिनमें सायकोचेरेपी जरूरी है?

• क्या आप खुद को व अपने बच्चों को उनकी व्यावहारिक और मानसिक समस्याओं के लिए साइकेट्री दवाइयां नहीं देना चाहते ?

• क्या आपको लगता है आपकी मानसिक या भावनात्मक समस्या दवा लेने लायक गंभीर नहीं है?

इन सब समस्याओं के लिए साइकोथेरेपी बिहेवियर थेरेपी, साइकोलॉजिकल काउंसलिंग, फैमिली काउंसलिंग, मैरिज काउंसलिंग, इंडिविजुअल काउंसलिंग, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, आई क्यू टेस्ट जैसी सुविधा मौजूद है आप किसी पेशेवर चिकित्सक से संपर्क करके इन विधियों के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

धर्म जगत

SEE MORE...........