Published By:धर्म पुराण डेस्क

पुरी: जगन्नाथ मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालु घायल

मंदिर पुलिस ने गिरते-पड़ते श्रद्धालुओं की मदद की..!

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ की वजह से भगदड़ में कम से कम 10 श्रद्धालु घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगला आरती पूरी होने के बाद भक्तों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। हालांकि, भारी भीड़ के घुसने से मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

वहीं  भक्तों ने कहा कि यह घटना मंदिर के अंदर घंटी द्वार और सात पहाचा के पास तब हुई जब बाहर इंतजार कर रहे सभी भक्तों को एक समय में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। मंदिर पुलिस ने गिरते-पड़ते श्रद्धालुओं की मदद की।

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुताबिक़ तड़के हुई इस घटना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जिम्मेदार है। कार्तिक के हिंदू महीने को पवित्र माना जाता है और बड़ी संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए 12वीं शताब्दी के मंदिर में आते हैं। घायलों में ज्यादातर बुजुर्ग शामिल हैं।

धर्म जगत

SEE MORE...........