Published By:धर्म पुराण डेस्क

Purnima 2022: शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद करें लक्ष्मी पूजन, होगा बड़ा धन लाभ

14 जून को पूर्णिमा है। पूर्णिमा पर तीर्थ स्नान या पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है। 

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि पूर्णिमा के दिन लक्ष्मीनारायण और शिवजी के साथ ही चंद्रमा की पूजा भी की जाती है। पूर्णिमा पर दान का भी महत्व बताया गया है। 

पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा करने या सुनने का महत्व भी है. इससे जीवन की दुश्वारियां कम होती हैं और सुख की वृद्धि होती है। 

इस बार पूर्णिमा मंगलवार को है। पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार स्नान-दान और व्रत के साथ ही शास्त्रों में पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। 

पूर्णिमा को सुबह उगते हुए सूर्य और शाम को उगते हुए चंद्रमा को अर्घ्य जरूर देना चाहिए. इससे आरोग्य प्राप्त होता है, राजकीय अनुग्रह और यश—सम्मान प्राप्त होता है।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........