Published By:धर्म पुराण डेस्क

रामायण: रामायण का सार एक ही श्लोक में समाया हुआ है, पाठ से संपूर्ण रामायण को पढ़ने का पुण्य मिलता है

रामायण पढ़ने से आत्मविश्वास बढ़ता है और नकारात्मकता दूर होती है|

रामायण में श्री राम और रावण के माध्यम से उल्लेख है कि धर्म के अनुसार कर्म करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन रामायण का पाठ करता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। उस व्यक्ति की नकारात्मकता दूर होती है। 

प्रतिदिन रामायण का पाठ करना कठिन है। ऐसे में एक ही श्लोक में रामायण का पाठ किया जा सकता है।

रोज सुबह रामायण के एक श्लोक का जाप करना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद घर के मंदिर में पूजा करें। फिर भगवान के सामने आसन पर बैठ जाएं और इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। 

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप 11 या 12 बार जाप कर सकते हैं। इस मंत्र के जाप से सभी पापों का नाश होता है और जीवन की परेशानियों से लड़ने की शक्ति मिलती है।

एक श्लोक में रामायण :-

आदौ राम तपोवनादि गमनं, हत्वा मृगं कांचनम्।

वैदीहीहरणं जटायुमरणं, सुग्रीवसंभाषणम्।।

बालीनिर्दलनं समुद्रतरणं, लंकापुरीदाहनम्।

पश्चाद् रावण कुम्भकर्ण हननम्, एतद्धि रामायणम्।।

One shloka Ramayan In Roman Hindi

aadau raamatapovanaadi gamanan, hatva mrgan kaanchanam.

vaideheeharanan jataayumaranan, sugreevasambhaashanam.

baaleenigrahanan samudrataranan, lankaapureedaahanam.

pashchaad ravan kumbhkaran hananam, etaddhi ramayanam..

अर्थ : एक बार श्री राम वनवास में गए. वहां उन्होंने स्वर्ण मृग का पीछा किया और उसका वध किया. इसी दौरान उनकी पत्नी वैदेही यानी सीता जी का रावण द्वारा हरण किया गया. उनकी रक्षा करते हुए पक्षिराज जटायु ने अपने प्राण गवाएं. 

श्री राम की मित्रता सुग्रीव से हुई. उन्होंने उसके दुष्ट भाई बाली का वध किया. समुद्र पर पुल बनाकर पार किया. लंकापुरी का दहन हुआ. इसके पश्चात रावण और कुंभकरण का वध हुआ. यही पूरी रामायण की संक्षिप्त कहानी है.

Meaning : Once Lord Rama went to forest; there he chased the Golden Deer and killed, In the mean time, his wife Sita was abducted by Demon Ravan and Bird Jatayu lost its life while trying to save Sita; Ram spoke with Sugriva, and killed his unrighteous brother Bali, Crossed the Ocean, burnt Lanka, in the battle killed Ravan and his brother Kubhakaran. This is the story of Ramayana.



 

धर्म जगत

SEE MORE...........