Published By:धर्म पुराण डेस्क

महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश की रसीद भी होगी ऑनलाइन, ऐसे होगी बुकिंग

महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने का टिकट भी ऑनलाइन मिलेगा। अलग-अलग स्लॉट में करीब 50 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि अगले महीने में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। 

अब तक रोज सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक मंदिर समिति के प्रोटोकॉल कार्यालय के काउंटर से गर्भगृह जाने के लिए रसीद काटी जाती है। इस निर्णय से काउंटरों पर भीड़ से बचा जा सकेगा। काउंटर पर दबाव के चलते घंटों लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं आ पाता था। व्यवस्था के मुताबिक अलग-अलग स्लॉट में 50 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक के निर्माण के बाद भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके चलते ही मंदिर समिति ने गर्भगृह में जलाभिषेक और पूजन के लिए दी जाने वाली 750 और 1500 रुपये की रसीद अब ऑनलाइन उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू की है।

महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से दोपहर तक गर्भगृह में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 1500 तक रहती है। मंदिर में छह घंटे तक मिलने वाले इस टिकट के काउंटर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........