Published By:धर्म पुराण डेस्क

महाकालेश्वर में शिव नवरात्रि पर्व का आगाज, जानिए नौ दिन का श्रृंगार

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में शिव नवरात्रि पर्व का आगाज गुरुवार से हो गया। यह पर्व 29 फरवरी से 8 मार्च तक मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के पहले नौ दिन तक महाकालेश्वर के अलग-अलग श्रृंगार किए जाएंगे। इसका प्रारंभ कोटितीर्थ कुंड के पूर्व में स्थित कोटेश्वर महादेव के पूजन से हुआ। 

शिव नवरात्रि में पहले दिन से ही भगवान कोटेश्वर महादेव का पूजन, अभिषेक किया जाता है। पहले दिन 11 ब्राह्मणों और दो पुजारी सहायकों को सोला और वरुणी प्रदान की जाएगी। कोटेश्वर महादेव के पूजन के बाद महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का पूजन किया जाएगा। शिव नवरात्रि के दौरान 11 ब्राह्मण लघुरुद्र करेंगे।

शिव नवरात्रि पर 9 दिन यह किए जाएंगे श्रृंगार ..

• 29 फरवरी: चंदन, भांग श्रृंगार।

• 1 मार्च: शेषनाग श्रृंगार।

• 2 मार्च: घटाटोप श्रृंगार।

• 3 मार्च: छबीना श्रृंगार।

• 4 मार्च: होलकर श्रृंगार।

• 5 मार्च: मनमहेश श्रृंगार

• 6 मार्च: उमा महेश श्रृंगार।

• 7 मार्च: शिव तांडव श्रृंगार।

• 8 मार्च: सप्तधान का मुखौटा

धर्म जगत

SEE MORE...........