Published By:धर्म पुराण डेस्क

केदारनाथ धाम में 18 दिनों से बर्फबारी, चार धाम यात्रा की तैयारियों पर असर 

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से अचानक मौसम बदल गया है। बीते 18 दिनों से केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग को साफ करने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बद्रीनाथधाम ने भी बर्फबारी के कारण सफेद चादर ओढ़ ली है। 

चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। भारी बर्फ के कारण पैदल मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। भारी बर्फबारी के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हिमखंड रास्ते में खिसक गए हैं। 

इसके अलावा गौरीकुंड से लिनचोली के बीच पैदल मार्ग पर टूटे पुश्तों, रेलिंग की मरम्मत की जा रही है। पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए चरियों को भी ठीक किया जा रहा है। मार्ग पर शौचालय निर्माण सहित अन्य यात्रा से जुड़े कार्य भी किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस बार चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है। गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। वहीं विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........