 Published By:धर्म पुराण डेस्क
 Published By:धर्म पुराण डेस्क
					 
					
                    
आपसे प्रार्थना की जाती है, कि किसी भी प्रकार से मजाक या परखने के लिये इस रामशलाका प्रश्नावली का प्रयोग नहीं करें.
राम सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम सीता
श्रीरामशलाका प्रश्नावली:
मानसानुरागी महानुभावों को श्रीरामशलाका प्रश्नावली का विशेष परिचय देने की कोई आवश्यकता नही प्रतीत होती है। उसकी महत्ता एवं उपयोगिता से प्राय: सभी मानसप्रेमी परिचित होंगे। अत: नीचे उसका स्वरूप मात्र अंकित करके उससे प्रश्नोतर निकालने की विधि तथा उसके उत्तर फ़लों का उल्लेख कर दिया जाता है। श्रीरामशलाका प्रश्नावली का स्वरूप इस प्रकार से है :-
सु प्र उ बि हो मु ग ब सु नु बि घ धि इ द
र रु फ़ सि सि रहिं बस हि मं ल न ल य न अं
सुज सो ग सु कु म ~स ग त न इ ल धा बे नो
त्य र न कु जो म रि र र अ की हो सं रा य
पु सु थ सी जे इ ग म* सं क रे हो स स नि
त र त र स हुँ ह ब ब प चि स हिं स तु
म का । र र म मि मी म्हा । जा हू हीं । ।
ता रा रे री ह्र का फ़ खा जू ई र रा पू द ल
नि को जो गो न मु जि यँ ने मनि क ज प स ल
हि रा मि स रि ग द न्मु ख म खि जि म त जं
सिं ख नु न को मि निज र्क ग धु ध सु का स र
गु ब म अ रि नि म ल । न ढ ती न क भ
ना पु व अ । र ल । ए तु र न नु वै थ
सि हुँ सु म्ह रा र स स र त न ख । ज ।
र । । ला धी । री । हू हीं खा जू ई रा रे
इस श्रीरामशलाका प्रश्नावली के द्वारा जिस किसी को जब कभी अपने अभीष्ट प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने की इच्छा हो तो सर्वप्रथम उस व्यक्ति को भगवान श्री रामचंद्र जी का ध्यान करना चाहिये।
तदनन्तर श्रद्धा विश्वासपूर्वक मन से अभीष्ट प्रश्न का चिंतन करते हुए, प्रश्नावली के मनचाहे कोष्ठक में उंगली या कोई शलाका रख देनी चाहिये और उस कोष्ठक में जो अक्षर हो उसे अलग किसी कोरे कागज पर लिख लेना चाहिये। जो अक्षर लिख लिया गया है उसके आगे बढने कर अगले अक्षर से नवें कोष्ठक में जो अक्षर लिखा है उसे पहले लिखे अक्षर के साथ जोड़ते जाना चाहिए, इस प्रकार से मिले अक्षर को नवे अक्षर के साथ जोडते जाने पर प्रश्न की चौपाई मिल जाएगी, जो नौ चौपाइयां बनती है और उनके अर्थ बताये गये है वे इस प्रकार से हैं:-
1. होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
यह चौपाई बालकाण्ड में भगवान शिव और पार्वती के संवाद में है, प्रश्नकर्ता को इस उत्तर स्वरूप चौपाई से यह आशय निकालना चाहिये कि कार्य होने में संदेह है, अतः: उसे भगवान पर छोड़ देना हितकर होगा।
2. सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥
यह चौपाई बालकाण्ड में श्री सीता जी के गौरी पूजन के प्रसंग में है, गौरी जी ने श्री सीता जी को आशीर्वाद दिया है, प्रश्नकर्ता का प्रश्न उत्तम है, कार्य सिद्ध होगा।
3. प्रबिसि नगर कीजे सब काजा।
ह्रदयँ राखि कोसलपुर राजा॥
यह चौपाई सुन्दर काण्ड में हनुमानजी के लंका में प्रवेश करने के समय की है, इसका फ़ल है कि भगवान का स्मरण करने के बाद कार्य का आरम्भ करो सफ़लता मिलेगी।
4. उधरहिं अंत न होइ निबाहू।
कालनेमि जिमि रावन राहू ॥
यह चौपाई बालकाण्ड के आरम्भ में सत्संग के वर्णन के प्रसंग में है,इसका फ़ल है कि कार्य में भलाई नही है,कार्य की सफ़लता में संदेह है।
5. बिधि बस सुजन कुसंगत परहीं।
फ़नि मनि सम निज गुन अनुसरहीं॥
यह चौपाई भी बालकाण्ड के आरम्भ में ही सत्संग वर्णन के समय की है,इसका फ़ल है कि खोटे मनुष्यों का संग छोड दो,कार्य पूर्ण होने में संदेह है।
6. मुद मंगल मय संत समाजू।
जो जग जंगम तीरथ राजू॥
यह चौपाई बालकाण्ड में संत समाजरूपी तीर्थ के वर्णन में है,इसका फ़ल है कि प्रश्न उत्तम है और कार्य सिद्धि होगा।
7. गरल सुधा रिपु करहिं मिताई।
गोपद सिंधु अनल सितलाई॥
यह चौपाई हनुमानजी के लंका में प्रवेश के समय की है,इसका फ़ल है प्रश्न बहुत उत्तम है और कार्य सिद्ध होगा।
8. बरुन कुबेर सुरेस समीरा।
रन सन्मुख धरि काहुँ न धीरा॥
यह चौपाई लंकाकाण्ड में रावण की मृत्यु के समय में मन्दोदरी के विलाप के प्रसंग में है,इसका फ़ल है कि कार्य पूर्ण होने में संदेह है।
9. सुफ़ल मनोरथ होहुँ तुम्हारे।
रामु लखनु सुनि भए सुखारे॥
यह चौपाई बालकाण्ड में पुष्पवाटिका से पुष्प लाने पर विश्वामित्र का आशीर्वाद है,इसका फ़ल है कि प्रश्न उत्तम है और कार्य सिद्ध होगा।
 
 
                                मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024 
                                यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024 
                                लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024 
                                संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024 
                                आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024 
                                योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024 
                                भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024 
                                कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024 
                                
                                 
                                
                                 
                                
                                 
                                
                                 
                                
                                