Published By:धर्म पुराण डेस्क

खाटूश्याम मंदिर में पट खुलते ही भगदड़, 3 दर्शनार्थियों की मौत

खाटूश्याम मंदिर में एकादशी के चलते दर्शन के लिए देर रात से लाइनें लग चुकी थीं। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले तो लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे।

राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एकादशी के लिए देर रात से ही उमड़ी भीड़ में सुबह पट खुलते ही भगदड़ मच गई। भगदड़ में तीन दर्शनार्थियों की मौत हो गई। तीनों मृतक महिलायें हैं। 

सीकर में स्थित खाटूश्याम मंदिर में एकादशी के चलते दर्शन के लिए देर रात से लाइनें लग चुकी थीं। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले तो लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान एक महिला के गिर जाने के बाद भगदड़ मच गई। कुछ लोगो के घायल होने की भी खबर है। 

पुलिस के मुताबिक मंदिर के गेट खुलते ही लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे। धक्का-मुक्की में एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद भगदड़ मच गई। हालात सामान्य कर मंदिर में दर्शन दोबारा शुरू करा दिए गए हैं।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जाहिर किया है। बताया जाता है कि हर महीने दाे बार ग्यारस तिथि पर खाटूश्याम के दर्शन के लिए करीब 5 लाख से ज्यादा लोग दर्शन के लिए आते हैं। ग्यारस पर खाटूश्याम जी के दर्शन का विशेष महत्व का माना जाता है।

धर्म जगत

SEE MORE...........