Published By:धर्म पुराण डेस्क

भांडेर का रामलीला का मेला, पीर बुधन का मेला, हीरामन बाबा का मेला.. 

भांडेर का रामलीला का मेला, पीर बुधन का मेला, हीरामन बाबा का मेला.. 

भांडेर का रामलीला का मेला..

ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील में जनवरी-फरवरी माह में यहां मेला लगता है। जो 100 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा है। यह मेला आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक लोकप्रिय है।

पीर बुधन का मेला: 

शिवपुरी के सांवरा क्षेत्र में यह मेला अगस्त-सितंबर में लगता है। मुस्लिम संत पीर बुधन की स्मृति में यह मेला लगाया जाता है। यहां पीर बुधन का मकबरा भी है। माना जाता है कि यह मेला पिछले 250-300 साल से लग रहा है। 

नागाजी का मेला: संत नागाजी की स्मृति में यह मेला मुरैना जिले के पोरसा में अगहन के माह भर चलता है। पहले यहाँ बंदर बेचे जाते थे। अब सभी पालतू जानवर बेचे जाते हैं। यह मेला इस इलाके का प्रमुख पशु मेला है। यहां मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और उत्तरप्रदेश से भी गाय-भैंसों के व्यापारी आते हैं। 

हीरामन बाबा का मेला: हीरामन बाबा का यह मेला ग्वालियर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है। यहां की मान्यता है कि हीरामन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन दूर होता है। यह मेला अगस्त और सितंबर में आयोजित किया जाता है


 

धर्म जगत

SEE MORE...........