Published By:धर्म पुराण डेस्क

शुद्धिकरण का कर्मकांड, जानिए कोई भी धार्मिक कार्य हवन के बिना क्यों अधूरा? 

शास्त्रों में हवन का विशेष महत्व बताया गया है, हिंदू धर्म में हवन को शुद्धिकरण का एक कर्मकांड माना गया है। कहा जाता है कि पूजा-पाठ समेत कोई भी धार्मिक कार्य हवन के बिना अधूरा है। इसके जरिए आसपास की नकारात्मक ऊर्जा और बुरी आत्माओं के प्रभाव को खत्म किया जाता है। 

हवन करने से घर के वातावरण में शुद्धिकरण होता है धार्मिक प्रतिष्ठा बढ़ती है हवन सामग्री के निर्वहन से औषधि गुण उत्पन्न होते हैं जो कई रोगों के निवारण में सहायक होते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवन एक वैदिक कर्मकांड है। 

किसी भी शुभ कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए हवन करवाना बहुत आवश्यक होता है ऐसा करने से वह कार्य बिना किसी रूकावट के आसानी पूर्वक पूर्ण हो जाता है ऐसा माना जाता है की हवन करना सभी समस्याओं का निवारण होता है. ग्रह दोष से पीड़ित व्यक्ति को ग्रह शांति के लिए हवन करने की सलाह दी जाती है।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........