सेना के जाने का मार्ग कब्रिस्तान से होकर गुजरता था. अबूब कब्रिस्तान में जाकर बैठ गये. वह कब्रों की मिट्टी खोद कर हाथ में लेते, उसे सूंघते और छोड़ देते. फिर वे मिट्टी को तौलने लगे.
यह देख कर बादशाह ने फकीर को अपने पास बुलाया और पूछा- "तुम कौन हो और यहां क्या कर रहे हो?"
अबूब ने मस्ती में कहा- “यदि आप बादशाह है तो मैं शहंशाह हूं. कब्रों की मिट्टी को सूंघ कर और तौल कर यह अनुमान लगा रहा हूं कि कौन-सी कब्र किसकी है. कौन सी गरीब की है और कौन-सी अमीर की? मुझे पता लगाना है कि आप जैसे बादशाहों की कौन-सी कब्र है और मेरे जैसे शहंशाहों की कौन-सी."
बादशाह ने उत्तेजित होकर कहा- "बेवकूफ! क्या तुम नहीं जानते कि यहां एक बार दफनाने के बाद यह पता नहीं लगता कि कौन-सी कब्र किसकी है."
फकीर ने कहा- "जनाब! आप जो चाहें कह सकते हैं, क्योंकि आप बादशाह है. मेरी नजर में जिसके पास जितनी धन-दौलत होती है उसे उतना ही घमंड होता है. उसे बोलने के होश नहीं रहते हैं."
बादशाह गरज उठा- "आखिर तुम कहना क्या चाहते हो? साफ-साफ कहो."
तब फकीर ने शांत चित्त से कहा- "जरा सोचिये, यह वही कब्रिस्तान है जहां आपके पूर्वज दफनाये गये थे. यहां आपके द्वारा सताये गये अनेक लोगों की कब्रे भी मौजूद हैं. मैंने स्वयं उन लाशों को कब्रों में उतरते देखा है.
यदि आज मैं उनकी पहचान कर रहा हूं तो इसमें कौन-सी नासमझी है? कब्रिस्तान आने पर सब समान है. एक न एक दिन आपको भी यहां आना पड़ेगा. यह जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई है. तो फिर सेना सजा कर किसी अन्य राज्य पर आक्रमण करने क्यों जा रहे हैं?"
बादशाह अबूब की बातों से काफी प्रभावित हुआ और उसने हमला करने का इरादा छोड़ दिया.
मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024