कुंडली में अनेक प्रकार के योग होते हैं। महापुरुष राज्यों के निर्माण और फल को लेकर ज्योतिष में बहुत कुछ बताया गया है।
पंच महापुरुष राजयोग 5 ग्रहों से निर्मित होते हैं। जिसकी कुंडली में यह योग होते हैं वह बहुत भाग्यशाली भी माने जाते हैं।
पांच महापुरुष राजयोग इस तरह है:
1. हंस महापुरुष राजयोग,
2. भद्र महापुरुष राजयोग,
3. रूचक महापुरुष राजयोग,
4. मालव्य महापुरुष राजयोग,
5. शश पुरुष राजयोग,
ज्योतिषाचार्य पंडित ललित शाह के मुताबिक क्या है शश महापुरुष राजयोग ..
शश महापुरुष:
अगर किसी कुण्डली के केन्द्र में शनि उच्च का हो या स्वराशि का हो तो यह शश नामक महापुरुष राजयोग का निर्माण करता है। अगर किसी जातक का जन्म इस महापुरुष राजयोग में हुआ हो तो ऐसा जातक भी महान और उच्च पद की प्राप्ति करने वाला होता है।
ऐसे जातक की प्रसिद्धि देश-विदेश में होती है। भूमि, वाहन, सुख-साधन के साथ-साथ ऐसे जातकों को हर ओर से प्रसिद्धि प्राप्त होती है।
ऐसे जातक उद्यमी होते हैं तथा मशीनरी से संबंधित कार्यों में विशेष रूप से लाभ प्राप्त करते हैं। लेकिन ऐसे जातकों में कुछ कमियां भी पायी जाती हैं। ऐसे जातकों का चरित्र संदेह के घेरे में आता है।
अर्थात् ऐसे जातक व्यभिचारी भी हो सकते हैं जिनका परस्त्रियों के साथ नाजायज संबंध हो सकते हैं। इसके कारण कई बार इन्हें बदनामी का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि ऐसे जातक बड़े पदों पर होने की वजह से इनकी परवाह करते नहीं है।
मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024