Published By:धर्म पुराण डेस्क

हिंदुत्व क्या है, हिंदुत्व की क्या पहचान है..

मुसलमानों ने उसे तोड़कर मस्जिद बना ली हो, उस स्थान पर मंदिर होना आवश्यक और न्यायोचित समझता हूँ।'

'क्या आप हिंदू धर्म को कभी बदल भी सकते हैं ?'

'नहीं, कभी नहीं बल्कि मैं तो चाहता हूँ कि यदि मुझे भगवत प्राप्ति नहीं हुई तो भगवान करे मैं जन्म जन्मान्तर में हिंदू ही बनता रहूँ।'

'क्या हिंदू धर्म के अतिरिक्त अन्य धर्मों में भगवत प्राप्ति नहीं होती ?'

'होती क्यों नहीं। पर मुझे तो हिंदू धर्म ही प्यारा है। मैं मानता हूँ कि भगवान के स्वरूप की व्याख्या तथा उनकी प्राप्ति के सुगम और सरल साधन जैसे इसमें हैं, वैसे और कहीं नहीं हैं।'

'हिंदू संस्कृति के अनुसार आदर्श व्यक्ति, आदर्श पति, आदर्श भाई, आदर्श स्वामी और आदर्श राजा कौन है ?'

'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम। उनमें सारे आदर्श गुण हैं। वे एकपत्नीव्रती हैं। पिता को वचन रक्षा और भाई भरत के लिये उन्होंने राज्य का अधिकार छोड़ दिया और भक्तों के लिये तो वे सब कुछ करने को तैयार रहते हैं।' 

'आदर्श राजा कैसे'..

‘आदर्श राजा उनके समान और कौन होगा, जिसके राज्य में कुत्ते और पशु-पक्षियों तक को न्याय मिलता था, जिन्होंने स्वयं अपनी प्यारी प्रजा के एक व्यक्ति के अनुचित न्याय पर-जिसे उसने एकांत में अपनी पत्नी के सामने प्रकट किया था - अपने सारे सुख का, अग्नि द्वारा प्रमाणित अपनी निर्दोष प्राणप्रिया का परित्याग कर दिया और प्रजा की प्रसन्नता के लिये सदा के लिये कलंक को सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसलिए तो रामराज्य की इतनी महिमा है।' 

'आदर्श पत्नी कौन है'..

'महारानी सीता जी, जिन्होंने दुःख में पति का साथ नहीं छोड़ा। भगवान श्रीराम उन्हें वन में नहीं ले जाते तो उनके प्राण निकल जाते। उन्हीं प्राणों को अपने निर्वासन काल में उन्होंने आर्यपुत्र की प्रसन्नता एवं वंश रक्षा के लिये धारण कर रखा।'

'हिंदुओं का आदर्श नवयुवक'..

'वीरवर अर्जुन, जिसने एकांत में उर्वशी- जैसी अप्सरा के प्रणय-प्रस्ताव को अस्वीकार करके उसे मातृ रूप में देखा। न तो उन्हें उसका विश्व विमोहन रूप लुभा सका और न उसका शाप ही उन्हें डिगा सका।' 

‘आपकी कसौटी क्या है’..

‘शास्त्र, संत और आत्मा की आवाज। इन तीनों कसौटियों पर जो बात खरी उतरती है, उसे करने में मुझे कोई संकोच नहीं, बल्कि बड़ी प्रसन्नता होती है।


 

धर्म जगत

SEE MORE...........