" पांच तत्व मिल मोहोल रच्यो है, तो अंत्रिख क्यों अटकानो ।
याके आसपास अटकाव नहीं , तुम जाग के संसे भानो ।।"
पृथ्वी जल तेज वायु और आकाश इन पांचों तत्वों को मिलाकर इस नश्वर ब्रह्मांड रूपी महल की रचना की गई है । इस महल का आधार क्या है ? किसके ऊपर यह महल खड़ा है ? इसके आसपास या ऊपर नीचे कोई सहारा तक नहीं है । किसके सहारे यह अंतरिक्ष में अटका हुआ है ?
हम जिस ब्रह्मांड में रहते हैं ऐसे-ऐसे अनेक ब्रह्मांड हैं , जिनकी गिनती नहीं की जा सकती है । प्रत्येक ब्रह्मांड के स्वामी नारायण हैं तथा प्रत्येक नारायण की नींद में ये अलग - अलग ब्रह्मांड बने है । प्रत्येक ब्रह्मांड के चारों तरफ अष्टावरण का घेरा है - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, मन, बुद्धि, और चित्त इनमें अंतिम तीन घेरे अहंकार के हैं ।
कोई भी जीव अपने ब्रह्मांड के बाहर नहीं जा सकता है । प्रत्येक ब्रह्मांड में चौदह लोकों के ऊपर विस्तृत अंतरिक्ष है उसमें चांद सूरज तारे तथा अन्य नक्षत्र घूमते रहते हैं ।
इस ब्रह्मांड के अंदर जो सूर्य है वह दिखने में बड़ा लगता है, और तारे इसकी तुलना में बहुत ही छोटे दिखाई देते हैं । जो सबसे छोटा तारा है वह भी इतने बड़े विशालकाय गैसों का पिंड हैं कि उनमें अनेकों सूर्य समा जाएं । परंतु वे इतने छोटे इस कारण दिखते हैं कि वे हमसे बहुत दूर हैं। सूर्य नक्षत्र हमारे सबसे पास का तारा है ।
सूर्य पृथ्वी से लगभग 15 करोड़ किलोमीटर दूर है । वहां से सूर्य का प्रकाश हमारे पास 8 मिनट में पहुंचता है । दूसरे तारे तो इतनी दूर है कि उनका प्रकाश हमारे पास तक पहुंचने में किसी को चार वर्ष और किसी को लाखों करोड़ों वर्ष लग जाते हैं । जबकि प्रकाश की गति एक सेकंड में लगभग तीन लाख किलोमीटर है ।
स्वप्न के अंतर्गत जो पांच तत्वों का महल खड़ा हुआ है उसके अंदर जो जीव उत्पन्न हुए हैं , इनको तो सपने के बाहर का ज्ञान नहीं हो सकता है । परंतु जो दृष्टा आत्मा है उसका शरीर स्वप्न का नहीं है । वह स्वप्न को देखने के लिए नींद के बाहर से आती है और बाहर जा सकती है । उसके द्वारा ही ज्ञात किया जा सकता है कि इस ब्रह्मांड की रचना का रहस्य क्या है ?
" सुन कि विध केती कहूं , ए इंड जाके आधार ।
नेत नेत केहेके फिरे , निगम को अगम अपार ।। "
इस शून्य मंडल का विस्तार कितना बताया जाए ? समस्त ब्रह्मांड का आधार ही वही है । वेद ने भी उसे नेति-नेति 'इसका अंत नहीं है' ऐसा कह कर उसे अगम एवं अपार बताया ।
बजरंग लाल शर्मा
मानव धर्म, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पहलू है..!!
February 24, 2024यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरुड़...
February 17, 2024लाल किताब के उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सका...
February 17, 2024संस्कृति स्वाभिमान और वैदिक सत्य की पुनर्प्रतिष्ठा...
February 12, 2024आपकी सेवा भगवान को संतुष्ट करती है
February 7, 2024योगानंद जी कहते हैं कि हमें ईश्वर की खोज में लगे र...
February 7, 2024भक्ति को प्राप्त करने के लिए दिन-रात भक्ति के विषय...
February 6, 2024कथावाचक चित्रलेखा जी से जानते हैं कि अगर जीवन में...
February 3, 2024