Published By:धर्म पुराण डेस्क

नारियल के पानी के इन अद्भुत लाभ को जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नारियल की एक नहीं कई फायदे हैं नारियल का धार्मिक महत्व तो है ही नारियल का स्वास्थ्य के लिए भी अत्यधिक महत्व है. 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं नारियल के पानी के उन उपयोगों के बारे में जो आपको शायद नहीं पता हों।

नारियल के औषधीय प्रयोग-

• बुखार, खांसी तथा शरीर में खुजली होने पर नारियल तेल से मालिश करने पर लाभ मिलता है,

• आंतों में यदि कीड़े हो गए हों, तो रोजाना सुबह-शाम गिरि वाले नारियल का पानी पीएं तथा गिरी खाएं. इससे कीड़ों का नाश हो जाएगा.

• नारियल का कच्चा फल सेवन करने से पित्त ज्वर एवं पित्त विकार का नाश होता है.

• कब्ज होने पर नारियल पानी पीने से लाभ होता है, यह मूत्राशय को भी शुद्ध करता है तथा गर्मी के दिनों में इसके सेवन से 'लू' लगने का खतरा नहीं रहता है.

• यदि लू लग जाए तो नारियल की गिरी को अच्छी तरह पीसकर दूध निकाल लें. इस दूध में काला जीरा का चूर्ण मिलाकर लेप करने से बहुत लाभ मिलता है.

• कच्चे नारियल का पानी पीने से अनिद्रा की शिकायत दूर होती है.

• नारियल के तेल में एक भाग तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर जले कटे अंगों पर लगाने से जलन शांत हो जाती है, घाव जल्दी भर जाते हैं तथा जलने के निशान भी नहीं पड़ते.

● आधासीसी का दर्द यदि सिर के बाएं हिस्से में है, तो दाएं नथुने में और यदि दर्द दाएं हिस्से में है, तो बाएं नथुने में कच्चे नारियल के पानी की कुछ बूंदें टपकाने से लाभ मिलता है.
 

धर्म जगत

SEE MORE...........